Header Ads Widget

आबकारी टीम पर जान लेवा हमले के आरोपी महिला टीम जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - गत दिवस रेड कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर सामूहिक जान लेवा हमला करने वाली महिलाओं की टीम को आज सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इसके पहले इस मामले के  मुख्य आरोपी सुमित वर्मा को जेल भेज दिया गया है , वहीं पुलिस बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

                  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद टाण्डेकर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि गत दिवस 23 नवंबर को आबकारी विभाग के टीम  ग्राम भिल्मी में आबकारी रेड कार्यवाही में पहुंची थी। जिसमें आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान सुमित वर्मा निवासी भिल्मी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं पास जप्त किये थे। जिसे अभिरक्षा में लेकर अधिग्रहित वाहन क्रमांक सीजी 10 डब्लू 7719 स्कारपियो मे बैठा रहे थे। उसी दौरान आरोपी के परिजनो के द्वारा वाहन में ना बैठाकर गाड़ी को लाठी डंडा एवं पत्थर से तोडफोड़ कर नुकसान पहुचाये हैं। एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये आबकारी कर्मचारियो के साथ मारपीट किये हैं। जिस संबंध में आबकारी अधिकारी के द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर (भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं डीएसपी सी० डी० लहरे विशेष किशोर ईकाई बिलासपुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आज सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम भिल्मी में दबिश देकर चार महिला आरोपियान सीमा वर्मा पति विनोद वर्मा , अनुराधा सूर्यवंशी पति सुमित , अंजली वर्मा पति स्व० रामनाथ वर्मा , जीत कुमारी उर्फ जीतू वर्मा पति कश्मिरी वर्मा एवं एक अपचारी बालिका को अपराध क्रमांक 532/2022 आईपीसी की धारा 186 ,332 , 353 , 147, 148 , 427 के तहत गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पत्थर और लाठी भी बरामद किया है। वहीं सीपत पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरिश्चंद टाण्डेकर , उपनिरीक्षक एस०एफ० केरकेट्टा , प्रधान आरक्षक अकबर अली , शरद साहू , धर्मेन्द्र सूर्यवंशी , ज्ञानेश्वर यादव , सुरेश श्याम एवं आबकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts