Header Ads Widget

रतन लाल डांगी ने किया पुलिस एकेडमी डायरेक्टर का पदभार ग्रहण



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर - आईपीएस रतन लाल डांगी ने आज राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक का पदभार ग्रहण किया , इस अवसर पर उन्हें गार्ड आफ आनर प्रदान किया गया। परेड की सलामी लेने के बाद निदेशक डांगी ने सबसे परिचय लिया। इस बीच उन्होंने कहा कि यहाँ पर लोग सीखने आते हैं। ट्रेनिंग का मतलब ही वही होता है कि वे यहां से कुछ सीख कर जाये। इसलिये मेरे से जो मदद होगी वह करूंगा और किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा।

                   उल्लेखनीय है कि आईपीएस रतन लाल डांगी बिलासपुर रेंज के आईजी रहते हुये कई कार्य किये , जिसमे उनका अनोखा और अद्भुत अंदाज देखने को मिला। उन्होंने कभी भी पुलिस और जनता के बीच दूरी नहीं बनायी बल्कि हमेशा जनता की सेवा और अच्छे काम करने में लगे रहे।उनका कहना था कि आईजी आफिस में आने वाला हर वो व्यक्ति आईजी से आसानी से मिल सके जिसके लिये वो आया है और फरियाद सुनना पुलिस का कर्तव्य है। उनकी एक खास आदत यह रही कि भले ही जनता के जनदर्शन के लिये महीने के दो दिन रखे गये थे , लेकिन वे लोगों से हर दिन मिलते थे और उनके पास से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा। फरियादियो की शिकायत पर कार्रवाही करना और उसका निराकरण करना उन्हें अच्छा लगता था। इसके अलावा आईजी रहते रतन लाल डांगी ने रेंज का दौरा किया और जिले के कप्तानों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये। जिसके कारण रेंज की पुलिस भी एफआईआर करने और शिकायत सुनने में हमेशा लगी रही। आईपीएस रतन लाल डांगी का योग से पुराना नाता है। वे हर दिन सुबह उठकर योगा करते हैं। आमजनो के अलावा पुलिस विभाग को भी वे योगा का प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनके योग से कई लोग अपना वजन कम कर चुके हैं। वे युवाओ के है प्रेरणाश्रोत हैं और हमेशा लोगो की मदद करते हैं। गरीबो की सेवा और वृद्ध आश्रम में जाकर फल वितरण भी करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts