Header Ads Widget

लगातार दो-दो ब्लातकार अंजाम देने वाले आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


राजनांदगांव

थाना डोंगरगांव -

घटना दिनांक 22.05.22 को ग्राम  किरगी निवासी एक बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 68साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात्रि लगभग 12.00बजे एक अज्ञात आरोपी घर का संकल खोल कर घर घुस कर जबरदस्ती उनके साथ शारीरिक एंव अनैतिक रूप से संबन्ध बनाया विरोध करने पर उसके हांथ को गंभीर चोट पहुचा कर उसके घर के बाहरी कुंडा बंद कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना   डोंगरगांव मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 376,450,459,377  भादवि०कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा घटना कि विवेचना कार्रवाही कि जा रही थी उसी दौरान ग्राम मे एक पीड़िता द्वारा दिनांक 07.10.2022को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते रात्रि को जब वह छोटी बच्ची के साथ सो रही थी उसके पूरे परिवार मंडाई कार्यक्रम मे गये हुए थे तभी पड़ोस के  टेमन साहू पिता दली  राम  निवासी  किरगी थाना डोंगरगांव  द्वारा रात्रि करीबन 1.00बजे से 1.30बजे के मध्य घर मे घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाया एंव इस बात कि जानकारी  किसी  को देने पर बच्चे एंव प्रथामिक  को जान से मारने  की धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगां।   मे आरोपी  के  विरुद्ध  376,450,506भादवि0 का अपराध  पंजीबद्ध किया जाकर    प्रकरण की जानकारी तत्काल  वरिष्ट अधिकारियो की दी गई । 




मामले की     गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल,उप निरीक्षक अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा मैडम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में 


अज्ञात एवं फरार आरोपी टेमन साहू पिता दलील राम साहू उम्र 27 साल निवासी किर्गी की पतासाजी गंभीरता पूर्वक करते हुए मुखबिर सूचना से पता चला कि आरोपी घटना कार्य करने के बाद गिरफ्तारी के भय से डिगर राज्य चला गया है किसी से कोई संपर्क नहीं रख रहा है। संपर्क सूत्रों से आरोपी चंद्रपुर महाराष्ट्र में होने की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर चंद्रपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया आरोपी के मिलने पर थाना लाकर पूछताछ की गई पुस्तक पर से आरोपी द्वारा दोनों जघन्य अपराध को करना स्वीकार के दूसरी घटना में आरोपी की निशानदेही पर उसके सहयोगी पूनमचंद पिता लक्ष्मीनारायण गावर उम्र 30 साल निवासी किर्गी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे गए ।उकत संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष आर,1252 लिपट जाटवार आर,1358 चोवा लाल ,आर,1433 कौशल सुधाकर आर,1507 राकेश कुमार साहू आर,845 टीकाराम धुव्र का सराहनीय प्रयास रहा।




सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts