Header Ads Widget

लापता नन्ही बालिका के कातिलों को मोहला पुलिस ने ढूंढ़ निकाला...

 


लापता नन्ही बालिका के कातिलों को मोहला पुलिस ने ढूंढ़ निकाला...


शव को बरामद करने पर खुला हत्या का राज

अवैध संबंध बना बालिका का हत्या ‌का कारण

 मां बाप ही निकले बालिका के हत्या के कातिल

धारा 302,201,34 भा.द.वि.का घटित करना पाये जाने से

 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

    

प्रार्थी आत्माराम पिता स्वर्गीय इन्द्र कुमार कोठारी बोगाटोला निवासी उम्र 38वर्ष ने दिनांक 16/11/22को मोहला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नन्ही बालिका उम्र 06माह लापता हैं।

    दिनांक 24/11/2022को गुम नन्ही बालिका का शव काले कपड़े में बोगाटोला (कुम्हली) जोगी डबरी में बंधा मिला।जिसकी पहिचान गुम लापता नन्ही बालिका के रूप में हूई हुई। शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि किसी ठोस वस्तु से अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

    वरिष्ठ अधिकारियों मोहला थाना स्टाफ व सायबर स्टाफ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुक्ष्मता से जांच करने पर

पता चला कि परिवार के सदस्यों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।

    नन्ही बालिका साक्षी के पिता ने बताया कि दिनांक 15/11/22 को रात्रि 08खाना खाकर एक कमरे में सो गये। रात्रि करीब 11बजे बच्ची की रोने की आवाज आई तो आत्मा राम उठकर कमरे में देखा कि पत्नी रीना व नन्ही बालिका साक्षी नहीं थी बाहर जाकर कोठे के तरफ देखा तो कोठे में पत्नी के साथ कोई व्यक्ति था जो दरवाजा खोलने की आवाज सुनकर वहां से भाग गया पति ने पत्नी से पूछा कि इतनी रात कौन आया था किससे मिल रही थी, पत्नी ने गुमराह करते कोई नहीं कहा, तो पति गुस्से में आग बबूला होकर गुस्से में पूछा तो गांव का एतराम खांडेकर होना बताया।

    उसका पति गुस्से में आगबबुला होकर गाली गलौज किया

तो पत्नी ने सच्चाई कह दी दो -ढाई साल से संबंध होना बताया । आवेश में आकर कहा कि ये बच्ची मेरी नहीं है, रखें

फावड़े से बच्ची के सिर के बाये तरफ कनपटी पास ज़ोर से  मार दिया बच्ची लहुलुहान हो गई, उसकीमृत्यु हो गई।

  वैवाहिक जीवन बर्बाद न हो, इसलिए बच्ची की गुम की

झुठी खबर घर परिवार तथा गांव में फैला दी गई।

   मोहला पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया, सुक्ष्मता पूर्वक जांच कर, घटना का पर्दाफाश कर, आरोपी माता पिता को, घटना का  दोषी  मानते हुए इनके कब्जे में घटना में प्रयुक्त  फावड़ा को जब्त कर आरोपी को न्यायिक

रिमांड पर भेजा गया है। मोहला था‌ना व सायबर टीम का

विशेष योगदान रहा।


सी सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Random Posts