Header Ads Widget

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के अवैध नशा के विरुद्ध अभियान चला कर करवाही

 


पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के अवैध नशा के विरुद्ध अभियान चला कर करवाही करने के निर्देश ब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी सी पटेल एवम सीएसपी श्री मयंक गुर्जर के मार्ग निर्देशन में थाना आमानाका स्टाफ द्वारा अवैध शराब बेचने वाले को 2 लोगो को 80 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

विवरण : - इस  प्रकार  है  कि आज दिनांक 20.04.2023 को सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्त‍ि वाहन मोटर सायकल टी व्ही  एस एक्सल  क्रमाक CG-06-Gf-8723 मे अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवाहन कर रहे है कि सुचना घटनास्थल डुमर तालाब पुराना थाना के पास पुलिस पार्टी के द्धारा घेराबंदी कर दो  व्यक्ति को पकडा गया जिनके पास से देशी मशाला मंदिरा कुल 80 नग पौवा किमती करीबन 12,000 रूपये को एंव  बिक्री करने मे प्रायुक्त वाहन किमती करीबन 8,000 रूपये जुमला किमती करीबन 20,000 रूपये को मौके मे जप्त किया गया पकडे जाने पर आरोपीगण अपना नाम गोलु देवार पिता महेश देवार उम्र्र 32 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वतीनगर एंव राका देवार पिता संतोष देवार उम्र 27 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वतीनगर होना बताये जिनके विरूद्ध थाना आमानाक मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

  नाम आरोपी -  01 गोलु देवार पिता महेश देवार उम्र्र 32 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वतीनगर  रायपुर छ0ग0 

2. राका देवार पिता संतोष देवार उम्र 27 साल निवासी देवार बस्ती कुकुरबेडा थाना सरस्वतीनगर जिला रायपुर छ0ग0

 जप्ती माल – 80 पौवा देशी मशाला शराब किमती करीबन 12,000 रूपये  एंव एक TVS  एक्सेल वाहन 

    उक्‍त कार्यवाही मे - थाना आमानाक से  निरीक्षक संतराम सोनी ,  सउनि आर सी यादव व प्र आर 2591 संजय सिंह , आर क्रमाक 1261 शेख आदिल आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय आर क्र दिनेश वर्मा की महत्तवपुर्ण योगदान रहा है

Post a Comment

0 Comments

Random Posts