Header Ads Widget

रायपुर पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान



रायपुर पुलिस 

दिनांक 05.05.2023

*रायपुर पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान*


* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान।*


* अभियान कार्यवाही में रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित कई अधि./कर्म. है शामिल।*


* गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, अड्डेबाजों सहित अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान।*


* विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान अलग - अलग धाराओं के तहत् कुल 123 आरोपियों को भेजा गया जेल।*

 

* रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।*

 

विवरण - अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल के नेतृत्व में दिनांक 05.05.2023 को समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना के बलों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। 



*अभियान कार्यवाही के दौरान 21 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट, 26 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 03 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा गुण्डा/निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों एवं संदिग्धों सहित 72 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत इस प्रकार कुल 123 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया।* 


रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।









Post a Comment

0 Comments

Random Posts