लवन/थाना कसडोल:- श्रीमती सुशीला टंडन निवासी ग्राम डोंगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की सुबह करीबन 8:00 बजे घर में एक व्यक्ति घुस आया जिसने अपने आपको पुलिस वाला बताते हुए शराब बेचने का इल्ज़ाम लगाया एवं ₹2000 की मांग की। पैसा देने के लिए इनकार करने पर माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी। व्यक्ति व्यवहार से पुलिस वाला न होने का शक होने पर घरवालों ने। व्यक्ति को पकड़कर रखा और पुलिस में सूचना दी।
थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना कर आरोपी को पकड़ा गया एवं हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम कमल बंजारे उर्फ अजय पिता दर्शन बंजारे निवासी ग्राम गोरधा थाना कसडोल का रहने वाला बताया एवं जुर्म स्वीकार किया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। धारा 170,451,294, 384,420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 4/5/23 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि नरेंद्र मारकंडेय, आरक्षक राकेश पाटले, रवि ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
0 Comments