Header Ads Widget

साप्ताहिक बाजार से मोबाईल फोन चोरी करने वाला मोबाईल चोर गिरफ्तार, चोर के कब्जे से चोरी किये ओप्पो ए -37 मोबाईल फोन कीमती 5000 रूपये को किया गया बरामद

 

पलारी :- दिनांक 03-05-2023 को प्रार्थी महेन्द्र वर्मा पिता स्व. तुलुराम राम वर्मा साकिन वार्ड क्रमांक 14 पलारी ने रिपेार्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 03-05-2023 को शाम करीबन 04-30 बजे यह सब्जी खरीदने साप्ताहिक बाजार पलारी गया था अपने मोबाईल फोन ओप्पो ए-37 कंपनी को मोबाईल को अपने शर्ट के जेब में रखा था कुछ देर बाद सब्जी खरीदकर वापस घर आने के लिये निकल रहा था तो देखा कि इसके शर्ट के जेब में रखे उक्त मोबाईल फोन नहीं था जिसे आस पास खोजबीन किया नहीं मिला तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शर्ट के जेब से ओप्पो ए -37 मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली कीमती 5000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पलारी में दिनांक 03-05-2023 को अपराध क्रमांक 206 /2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपी की पतातलाश किये जाने पर एक अज्ञात बाहरी व्यक्ति संदिग्ध हालात में घुमते हुये मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम बैशाखू गौरिया पिता लाभा गौरिया उम्र 35 साल साकिन सहसपुर लोहारा वार्ड 02 गौरिया पारा थाना सहसपुर लोहार जिला कवर्धा का होना बताया जिसे पकडकर गवाहों के समक्ष पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक दिनांक 03-05-2023 को शाम करीबन 04-30 बजे उक्त मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया चोरी किया गया मोबाईल ओप्पो ए -37 कीमती 5000 रूपये पेश करने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर बलौदाबाजार न्यायालय पेश किया गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पलारी पुरूषोत्तम कुर्रे , सहायक उप निरीक्षक बी आर रावटे तथा महिला प्रधान आरक्षक गंगोत्री ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts