Header Ads Widget

दोपहिया में तीन सवारी बिना नंबर रंगीन फिल्म एवं साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध पुलिस की विशेष अभियान कारवाही



*दोपहिया में तीन सवारी बिना नंबर रंगीन फिल्म एवं साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध पुलिस की विशेष अभियान कारवाही* 


*शहर के सभी थाना क्षेत्रों पर जिला बल एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया अभियान। घंटे भर के भीतर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 327 वाहन चालकों का काटा गया चालान* 


*यातायात रायपुर 1 मई 2023* शहर के भीतर दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले बिना नंबर के वाहन चलाने वाले एवं आड़े तिरछे नंबर प्लेट लगाने वाले चार पहिया वाहनों में रंगीन डार्क फिल्म लगाने वाले एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान कारवाही चलाया गया जिसमें जिला बल एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घंटे भर के भीतर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 327 वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत चालान काटा गया। 



बता दे कि *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई* के मार्गदर्शन में शहर थाना एवं यातायात थाना के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग पॉइंट लगाकर अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से 



*दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले,*

*गलत नंबर प्लेट एवं बिना नंबर प्लेट के संचालित होने वाले वाहन,*

*रंगीन डार्क फिल्म लगे वाहन एवं*

 *मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध* विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 



इस अभियान के तहत शहर के भीतर सभी थानों के सामने चेकिंग पॉइंट लगाया गया था जिसमें जिला बाल एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उल्लंघन करता वाहन चालकों के व्रत विशेष अभियान कार्यवाही करते हुए 327 उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अभियान के तहत कारवाही किया जाए।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts