Header Ads Widget

पुलिस सहायता केंद्र निपानिया द्वारा ग्राम मोपकी में सट्टा पट्टी लिखते हुए एक सटोरिया को किया गया गिरफ्तार

  • सटोरिया से 02 मोबाइल, 03 सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम कुल ₹2730, जुमला कीमती ₹42,730 किया गया जप्त

  • आरोपी को उसके नवनिर्मित मकान कांप्लेक्स में सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार*

  • आरोपी से जप्त मोबाइल के नॉर्मल एवं व्हाट्सएप मैसेज में सट्टा पट्टी का पूरा लेखा-जोखा है दर्ज*

भाटापारा/निपनिया:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र निपनिया द्वारा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो के नेतृत्व में सट्टा पट्टी लिखने वाले सटोरियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.08.2023 को पुलिस सहायता केंद्र निपानिया से प्रधान आरक्षक सत्यनारायण मरावी, आरक्षक रंजीत कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मोपकी में दबिश देकर सटोरिया नीरज मिरी को उसके नवनिर्मित मकान काम्पलेक्स परिसर में मोबाइल फोन के जरिए अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से एक ओप्पो एवं एक रियल-मी कंपनी कुल 02 मोबाइल, 03 सट्टा पट्टी एवं कुल ₹2730 नगदी, जुमला कीमती ₹42,730 जप्त किया गया है। आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर नॉर्मल मैसेज एवं व्हाट्सएप मैसेज में सट्टा पट्टी में लगाए रकम का पूरा लेखा-जोखा पाया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध धारा 06,07 छत्तीसगढ़ राज्य द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा* गया है।

आरोपी- नीरज मिरी पिता महेश मिरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम मोपकी थाना भाटापारा ग्रामीण

Post a Comment

0 Comments

Random Posts