भाटापारा:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा संपत्ती संबंधी अपराध मे सलिप्त लोगो पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं जिसके पालन मे श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा पुलिस श्री आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण अमित पाटले के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 429/2023 धारा 394 भादवि के आरोपी को गिरफतार किया गया ।
नाम आरोपी :- नवनीत ध्रुव पिता काशीराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष साकिन मुढीपार थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.)

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओमकार प्रसाद भटट पिता बेदराम भटट उम्र 45 वर्ष साकिन चमारी का दिनांक 15-08-2023 को अपने साढ़ू के गाँव परसवानी क से अपने घर चमारी जा रहा था कि सुरखी सब्जी मंडी के पास एक अज्ञात आरोपी के द्वारा आगे तक छोडने के लिए मोटर सायकल को रूकवाया कर लिफ्ट माँगा जिसे प्रार्थी अपने मोटर सायकल मे बैठाकर ले जा रहा था कि सुरखी हाउसींग बोर्ड कालोनी के पास रूकने के लिए बोलने पर मोटर सायकल को रोका और पीछे बैठा आदमी द्वारा अपने कलाई मे पहने चुडा को हथेली मे लाकर प्रार्थी ओम प्रसाद भट्ट से पैसे की मांग करने लगा प्रार्थी द्वारा पैसे नही है कहने पर प्रार्थी ओम प्रसाद को आरोपी द्वारा अपने हाथ में पहने चुडा से सिर मे मारकर चोट पहुचाया और प्रार्थी के मोटर सायकल को लुट कर फ़रार हो गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/2023 धारा 394 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर तत्काल घेराबंदी कर भाटापारा शहर ग्रामीण मे लगे सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे का अवलोकन करने पर अज्ञात आरोपी को पटपर चौक से मुढीपार जाने वाले रास्ते मे घटना कर भागते हुआ दिखा जो हुलिये के अनुसार आरोपी का पता किया गया जो आरोपी का मुढीपार ग्राम मे उक्त अज्ञात आरोपी की पहचाननवनीत ध्रुव पिता काशीराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष साकिन मुढीपार थाना भाटापारा ग्रामीण के रूप मे होने पर आरोपी को उसके ग्राम से गिरफतार कर लुटी हुई मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया l
आरोपी नवनीत ध्रुव के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 16-08-2023 गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
मोटर सायकल लूट के अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार सिंह आरक्षक जीत राम पटेल के साथ आरक्षक गौरीशंकर कश्यप एवम् आरक्षक अजय साहू की महती भूमिका रही l
0 Comments