अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियान प्रहार के तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बेलगहना चौकी पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुये सत्रह लीटर महुआ शराब जप्त करते हुये आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस मीडिया ग्रुप से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार अभियान प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमति नूपुर उपाध्याय के दिशानिर्देशन में कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम मोहली में आज आरोपी राजेश प्रजापति पिता किशुन प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी मोहली चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छग.के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 2500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये बेलगहना चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। यह रेड कार्यवाही निरीक्षक विवेक पांडेय चौकी प्रभारी बेलगहना के मार्गदर्शन में किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक प्रीतम सिह राजपूत , आरक्षक राकेश पोर्ते, विजेन्द्र कोल, कौशल बिंझवार की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments