अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - सूने मकान का ताला तोड़कर सोना चांदी एवं नगदी चोरी करने के दो आरोपियों को भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशा यादव उम्र 30 वर्षीया निवासी के.के.वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत माह 13 फरवरी की शाम को वह घर में ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी से मिलने बिलासपुर चली गई थी। दूसरे दिन 14 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे जब वापस घर आई तो घर के दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था तथा अंदर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर एवं नगदी रकम 25,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वार चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 305(ए) , 331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दो आरोपी लखन साहू एवं सोनू उर्फ आशुतोष निषाद को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी महिला के घर को सूना पाकर घर का दरवाजा एवं आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे नगदी एवं सोने चांदी के जेवर आदि को चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से नगदी रकम 5000 रूपये एवं एक सोने का चैन सहित कुल कीमती 85,000 रूपये मूल्य का सामान बरामद किया गया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
लखन साहू उम्र 31 वर्ष निवासी के.के.वार्ड भाटापारा , थाना - भाटापारा शहर और सोनू उर्फ आशुतोष निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा , थाना - भाटापारा शहर , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
0 Comments