Header Ads Widget

अवैध शराब पर डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही

 


राजनांदगाव


अवैध शराब पर डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही


नाम आरोपी आकाश ठाकुर पिता फागुराम ठाकुर , उम्र- 19 साल, पता- ग्राम सालिकझिटिया , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव


आरोपी के कब्‍जे से एक हरे सफेद रंग के प्लास्कि  बोरी मे 20 नग देशी प्लेन शराब शोले प्रत्येक मे 180 एमएल , सीलबंद, कीमती 1600/-रूपये बिक्री रकम 800/- रूपये कुल जुमला 2400/-रूपये किया गया जप्त

थाना डोंगरगांव – दिनांक 23.04-25 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक  श्री अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 22.04.2025 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना के आधार पर थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम प्र0आर0233 संदीप देशमुख ,आर0 क्रमांक 948 चंद्रपाल लहरे , आर0 390 जितेश साहू के मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किया गया , रेडकार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा- 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपी आकाश ठाकुर पिता फागुराम ठाकुर , उम्र- 19 साल, पता- ग्राम सालिकझिटिया , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ0ग0 के पास एक हरे सफेद रंग के प्लास्कि  बोरी मे 20 नग देशी प्लेन शराब शोले प्रत्येक मे 180 एमएल , सीलबंद, कीमती 1600/-रूपये बिक्री रकम 800/- रूपये कुल जुमला 2400/-रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिर0 की कार्यवाही कर अप0 पंजी0 कर विवेचना मे लिया गया है । थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही आगे जारी रहेगी 


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Random Posts