Header Ads Widget

हज़रत मौलाना शाकिर अली नूरी व हज़रत अमिनुल क़ादरी की तक़रीर 22 को


 राजनांदगांव (सी एन आई न्यूज़) : गौरीनगर मैदान में 22 नवंबर को हज़रत मौलाना शाकिर अली नूरी (मुंबई) व हज़रत मौलाना सैय्यद अमिनुल क़ादरी (मालेगांव) की तक़रीर का प्रोग्राम मरहूमा शहीदुंननिशा यासीनी के ईसाले सवाब में रखा गया है। दोनो मुक़र्रिरे खुशुशी देश व दुनिया में मशहूर है। दोनों हजरत की तक़रीर का प्रोग्राम ठीक रात 9 बजे से शुरू किया जायेगा। इनके अलावा एतराफ के उलेमा मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts