बिलासपुर (सी एन आई न्यूज़) : पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा है एसपी जनदर्शन का सकारात्मक असर सामने आ रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक झा को प्रथम जनदर्शन में एक शिकायत मिली, जिसमें रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की बात सामने आई। शिकायत बाद तुरंत एफआईआर हुई पुलिस विभाग की टीम ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया।
आप को बता दे की पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रथम जनदर्शन में आवेदक डी.एन. रवि पिता रामनरेश रवि निवासी गणपति होम्स मोपका सरकंडा ने शिकायत की और बताया कि मैंने अपने परिजन की रेलवे में नौकरी लगाने के लिए 1 लाख 10 हज़ार रुपए आरोपी ऋषिकुमार को दिया गया। आरोपी द्वारा ना ही नौकरी लगाई गई और ना ही रकम वापस की गई।
तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी को निर्देशित की प्रार्थी को भेजकर विधिवत एफआईआर कराने कहा। प्रार्थी के आवेदन पर जनदर्शन में रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 भादवि के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ कर लिया। प्रकरण में डाक्यूमेंट्स कलेक्ट किये गए। ,प्रार्थी ने बताया कि आरोपी भी रेलवे स्टाफ है तथा अभी उसकी पोस्टिंग पटना बिहार में है। इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी सरकंडा को तत्काल एक पुलिस टीम बिहार भेजने का आदेश दिया गया। सरकंडा पुलिस से एएसआई हेमंतआदित्य, आर. सत्य कुमार पाटले, आर. भागवत चंद्राकर क़ी टीम रातों रात बिहार पटना भेजी गई। जहाँ पुलिस टीम ने आरोपी ऋषिकेश कुमार को ना केवल हिरासत में लिया बल्कि वजह सबूत में घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त किया।
0 Comments