Header Ads Widget

अब तक तीन फिल्में कर चुकी जिसमें से दो रिलीज हुई स्पंदना को तेलुगू फिल्म 'लव एट 65' में मिला लीड रोल

 

रायपुर : मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में आई राजधानी की स्पंदना पल्ली साउथ में लगातार मौके मिल रहे हैं। अब वें तेलुगु फिल्म लव एट 65 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। स्पंदना ने बताया कि यह फिल्म उन्हें एक ऑडिशन से मिली। इससे पहले वे साउथ की तीन फिल्में कर चुकी हैं जिसमें दो रिलीज हुई और एक पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। लव एट 65 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसे भी पोस्ट प्रोडक्शन में भेजा जा चुका है।

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म


लव एट 65 एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें दो दिग्गज जयाप्रदा और राजेंद्र प्रसाद ने अभिनय किया है। वीएन आदित्य फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह यंग और ओल्ड एज कपल्स की कहानी है। स्पंदना ने बताया, राजेंद्र सर मेरे ग्रैंड फॉदर का रोल कर रहे हैं। इसकी शूटिंग आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हुई है।


बच्चन बना सकते हैं रीमेक


स्पंदना की मानें तो डायरेक्टर वीएन आदित्य ने फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन को दिखाई है। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके हिंदी वर्जन के संकेत दिए हैं हालांकि यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। मैं तो • उम्मीद करती हूं कि बच्चन सर इसकी रीमेक जरूर करें।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts