ब्लाइंड मर्डर सुलझाने वाली टीम सम्मानित
गुढ़ियारी पुलिस को एसएसपी ने किया सम्मानित
रायपुर ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने • वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि विशेक शेंद्रे का शव रेलवे पटरी में क्षतविक्षत अवस्था में मिला था। प्रारंभ में यह ट्रेन से कटकर मौत का मामला लग रहा था। लेकिन गुढ़ियारी टीआई बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में मामले
की जांच की, तो मामला हत्या का निकला। इसके बाद टीम जांच के बाद हत्या करने वाले जीतू महानंद, दौलत निर्मलकर और दो अपचारी बालकों को पकड़ा। आरोपियों ने मृतक की हत्या करके शव पटरी पर डाल दिया था, ताकि हत्या एंक दुर्घटना दिखे। पूरे मामले को सुलझाने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई कुशवाहा सहित ने जांच में शामिल सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम साहू, प्रधान आरक्षक दीपक बारिक और आरक्षक गौरीशंकर साहू को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
0 Comments