अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने आज रेंज स्तरीय ऑनलाइन बैठक कार्यालय में आयोजित कर रेंज के सभी थानों और चौकियों में लंबित अपराध प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने एक वर्ष से लंबित तथा समय बाधित मामलों के शीघ्र और वरीयता के आधार पर निराकरण के लिये सख्त निर्देश दिये। उन्होंने रेंज के सभी पुराने पेंडिंग मामलों की विस्तार से मीटिंग में जांच कर, पेंडिंग होने का कारण पूछ कर निकाल हेतु दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही ई साक्ष्य एप का उपयोग कर चालान प्रस्तुत करते समय ई-साक्ष्य एप का प्रोफार्मा के अनुसार सटीक उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। चोरी हुये वाहनों का डेटा सशक्त एप के माध्यम से उपयोग कर प्रतिदिन अभियान चलाने को कहा गया। साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने और अनफ्रिज अमाउंट रिकवरी के लिये समन्वय पोर्टल के माध्यम से रिक्वेस्ट कर समाधान करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस में डाटा रेगुलरली अपडेट करने तथा बेल जम्प प्रकरणों में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। आईजी गर्ग ने अपराध नियंत्रण के लिये कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिये ठोस प्रयास करें। उन्होंने रेंज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु लगातार निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला , बालोद के पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत , बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू सहित रेंज के विभिन्न अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। दुर्ग जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) सत्य प्रकाश तिवारी , नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीश पाटिल , डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू , निरीक्षक तापेश्वर नेताम , उप निरीक्षक राज कुमार प्रधान , डॉ. संकल्प राय और अनुविभाग के थाना प्रभारीगण पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में उपस्थित रहे।
0 Comments